”बाहुबली” की धमाकेदार कमाई, पहले ही दिन कमाये 50 करोड
शुक्रवार को रिलीज हुई भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘बाहुबली’ ने पूरे देशभर में धमाकेदार कमाई की है. फिल्म पहले ही दिन पहले ही दिन लगभग 50 करोड़ की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म लगभग 250 करोड़ की लागत से बनी है. बॉलीवुड विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल साइट ट्विटर पर बताया […]
शुक्रवार को रिलीज हुई भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘बाहुबली’ ने पूरे देशभर में धमाकेदार कमाई की है. फिल्म पहले ही दिन पहले ही दिन लगभग 50 करोड़ की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म लगभग 250 करोड़ की लागत से बनी है.
बॉलीवुड विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल साइट ट्विटर पर बताया कि फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार 50 करोड़ की कमाई की. यह भारतीय फिल्म के लिए एक जबरदस्त ओपनिंग है. फिल्म दुनियाभर में लगभग 4000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
#Baahubali creates HISTORY. Records HIGHEST EVER Day 1 biz in *all versions*: ₹ 50 cr. India biz. PHENOMENAL. UNPRECEDENTED.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2015
इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे एस एस राजमौली को अपनी तेलुगु फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.