मुंबई : हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की याचिका पर बंबई हाई कोर्ट ने सुनवाई 20 जुलाई तक के लिए टाल दी है. सलमान ने इस याचिका में सेशंस कोर्ट को चुनौती देते हुएपांचसाल की सजा को रद्द करने की मांग की थी.
सलमान को छह मई को एक सत्र अदालत ने गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों में पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. अभिनेता की टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा उपनगर में 28 सितंबर 2002 को एक बेकरी के बाहर पांच लोगों को कुचल दिया था जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गये थे. फिलहाल सलमान खान जमानत पर रिहा हैं.