”शुद्धि” में कलाकारों के बदलने से परेशानी नहीं: आलिया भट्ट

मुंबई : बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म ‘शुद्धि’ में करीना कपूर से लेकर रितिक रोशन और सलमान खान तक के काम करने और फिर फिल्म से इनके अलग होने की खबर के बाद अब अंत में आलिया भट्ट और वरुण धवन इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं. वहीं आलिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 2:19 PM

मुंबई : बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म ‘शुद्धि’ में करीना कपूर से लेकर रितिक रोशन और सलमान खान तक के काम करने और फिर फिल्म से इनके अलग होने की खबर के बाद अब अंत में आलिया भट्ट और वरुण धवन इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं.

वहीं आलिया का कहना है कि इस फिल्‍म में कलाकारों के बदलने से कोई परेशानी नहीं है. 22 वर्षीया आलिया ने कहा कि वह किसी अन्य फिल्म की तरह ही ‘शुद्धि’ में काम करेंगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर और इसका निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में करीना कपूर और रितिक रोशन नजर आने वाले थे.

लेकिन रितिक खराब स्वास्थ्य की वजह से फिल्म से बाहर चले गये जिसके बाद करीना ने भी फिल्म को अलविदा कह दिया. इसके बाद सलमान खान को लिया गया लेकिन कुछ समय बाद सलमान का नाम भी फिल्म से अलग हो गया.

आलिया ने कहा,’ मैं प्रत्येक फिल्म में काम करने से पहले दबाव महसूस करती हूं चाहे यह बडी फिल्म हो या छोटी. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे किसी चीज को हल्के में लेना चाहिए. दबाव है लेकिन यह अच्छा दबाव है. मैं फंसी हुई महसूस नहीं कर रही हूं. मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं.’

Next Article

Exit mobile version