सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली पहली एडल्ट कॉमेडी बनीं ग्रैंड मस्ती

निर्देशक इंद्र कुमार की वयस्कों के लिए बनी कॉमेडी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती‘ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.व्यापार विश्लेषक कहते हैं कि ‘इतना बढ़िया व्यापार करने वाली यह पहली वयस्कों की फिल्म है.‘ व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, "ग्रैंड मस्ती ने भारत में 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 8:46 AM

निर्देशक इंद्र कुमार की वयस्कों के लिए बनी कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्तीने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.व्यापार विश्लेषक कहते हैं कि इतना बढ़िया व्यापार करने वाली यह पहली वयस्कों की फिल्म है.

व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, "ग्रैंड मस्ती ने भारत में 100 करोड़ रुपये का शुद्ध व्यापार कर लिया है.फिल्म में प्रमुख पुरुष भूमिका निभाने वाले अभिनेता आफताब शिवदासानी ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट को चुना.

ग्रैंड मस्तीमें प्रेम का किरदार निभाने वाले आफताब ने ट्वीट किया, "और इतिहास बन गया. 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली वयस्क फिल्म. इतिहास का हिस्सा बनकर आनंदित हूं. आप सभी का शुक्रिया."

इस फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय भी प्रमुख पुरुष किरदार में हैं. 13 सितंबर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म को इसकी फूहड़ता के लिए भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

शुरुआती सप्ताह में 66.4 करोड़ रुपये कमाने के बाद यह फिल्म तीसरे सप्ताह में 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गई.

Next Article

Exit mobile version