कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के ब्रेकअप की खबरें खूब सुनने को मिल रही हैं इन दिनों. कल्कि कहती हैं कि उनके बीच में ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि वे तो एक दूसरे की खूब रिस्पेक्ट करते हैं. जब उनसे अनुराग के टिव्वटर को बाय-बाय कहने के बार में सवाल किया गया तो कल्कि का कहना है कि इन दिनों अनुराग टैक्स प्राब्लम्स से घिरे हैं. प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए अनुराग ने टिव्वटर को छोड़ दिया.
अनुराग से ब्रेकअप की खबरों ने मुझे काफी आहत किया है. बेकार की अफवाहें मुझे हमेशा ही परेशान करती रहीं हैं. मुझे लोग मैसेज करके पूछते हैंकि उन्होंने सुना है कि आपका अनुराग से ब्रेकअप हो गया है. इस तरह की बातें सुनकर दिल को दुख होता है. अनुराग और मैं एक दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. मुझे लगता है कि सिलेब्रिटी होने की कुछतो कीमत चुकानी ही होती है. शायद वो यही है.