अच्‍छी कहानी मिली तो मराठी फिल्‍म जरूर बनाऊंगा : सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वे आनेवाले समय में जरूर एक मराठी फिल्‍म बनायेंगे. हाल ही में सलमान ने अपने खास दोस्‍त अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर की मराठी फिल्‍म ‘जाणिवा’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर उपस्थित थे. सलमान ने फिल्‍म की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर सलमान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:45 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वे आनेवाले समय में जरूर एक मराठी फिल्‍म बनायेंगे. हाल ही में सलमान ने अपने खास दोस्‍त अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर की मराठी फिल्‍म ‘जाणिवा’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर उपस्थित थे. सलमान ने फिल्‍म की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी.

इस मौके पर सलमान ने कहा,’ मुझ फिल्‍म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. मेरीशुभकामनाएंइस फिल्‍म की पूरी टीम के साथ है.’ सलमान ने आगे कहा कि अगर उन्‍हें कोई अच्‍छी कहानी मिलती है तो वे जरूर मराठी फिल्‍म बनायेंगे.

फिल्‍म की कहानी पांच दोस्‍तों पर आधारित है जिनका एक रॉक बैंड है. इस फिल्‍म से महेश मांजरेकर के बेटे सत्‍या मांजरेकर फिल्‍मों में डेब्‍यू कर रहे हैं. सलमान ने सत्‍या को बधाई दी और उनके हौसले को भी बढ़ाया. फिल्‍म 31 जुलाई को महाराष्‍ट्र में रिलीज हो रही है.

इस फिल्‍म में सत्‍या के साथ खुद महेश मांजरेकर भी काम कर रहे हैं. फिल्‍म में रेणुका शहाणे भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर सलमान खान के साथ-साथ सचिन पिलगांओकर, एकता जैन, गिरीश वानखेड़े और सचिन खेड़ेकर जैसे कई मराठी कलाकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version