जानें सलमान खान की ”बजरंगी भाईजान” से जुड़ी 10 दिलचस्‍प बातें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्‍म शुरूआत से ही सुर्खियों में हैं. वहीं सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:39 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्‍म शुरूआत से ही सुर्खियों में हैं. वहीं सलमान ने अपने फैंस को लगातार फिल्‍म की अपडेट्स भी दी. जानिये फिल्‍म से जुड़ी दिलचस्‍प बातें…

1. फिल्‍म में सलमान ने पवन नामक लड़के का किरदार निभाया है जो हनुमान जी के बहुत बडे भक्‍त हैं.

2. फिल्‍म में सलमान ने भारत-पाकिस्‍तान के संबंधों को दर्शाया है. वे फिल्‍म में पाकिस्‍तान जाते नजर आयेंगे.

3. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रही छोटी बच्‍ची हर्षाली मल्‍होत्रा को फिल्‍म की पूरी टीम ने सबसे छूपा कर रखा है. वे नहीं चाहते कि फिल्‍म के रिलीज होने से पहले वो मीडिया या लोगों के सामने आये.

4. हर्षाली को नजरबंद रखने के लिए उसकी फैमिली से बातचीत कर ली गई है. फिल्‍म की टीम नहीं चाहती कि फिल्‍म से जुडा कोई भी तथ्‍य सामने आये.

5. फिल्‍म में सलमान ने हनुमान की गदा वाली जो लॉ‍केट पहनी है वह ऑनलाइन बिक रही है और फैंस ने लॉकेट को लेकर खासा दिलचस्‍पी दिखाई है.

6. इस फिल्‍म की शूटिंग कश्‍मीर में भी की गई है. वहां के कई खूबसूरत नजारों को फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान कैमरे में कैद किये हैं.

7. सलमान इस फिल्‍म में कश्‍मीरी पोशाक में भी नजर आयेंगे. साथ ही अदनान सामी फिल्‍म में कव्‍वाली गाते दिखाई देंगे.

8. हर्षाली को फिल्‍म के लिए सेलेक्‍ट करने के लिए लगभग 500 बच्चियों का ऑडशिन लिया गया था. हर्षाली को कबीर खान ने पहली ही नजर में पसंद कर लिया था.

9. करीना कपूर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्‍होंने इसलिए इस फिल्‍म के लिए हामी भरी क्‍योंकि इस फिल्‍म में सलमान खान थे. दोनों इससे पहले भी कई फिल्‍मों में एकसाथ काम कर चुके हैं.

10. खबरों के मुताबिक फिल्‍म का देश के लगभग 5000 से ज्‍यादा थियेटरों में रिलीज किया जायेगा जो इससे पहले किसी भी फिल्‍म के लिए नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version