अब ”बाजीराव” रणवीर को मिलेगा ”बजरंगी भाईजान” सलमान को साथ

जानेमाने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का ट्रेलर सलमान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज के साथ ही किया जायेगा. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. सलमान की फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ भंसाली का ड्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 3:29 PM

जानेमाने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का ट्रेलर सलमान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज के साथ ही किया जायेगा. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

सलमान की फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है जिसे वे लंबे समय से बनाना चाहते थे. इस फिल्‍म में काम कर रहे तीनों ही कलाकार इससे पहले ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में एकसाथ काम कर चुके हैं.

वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ इनदिनों खासा सुर्खियां बटोर रही है. वहीं खबरों के अनुसार शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘रईस’ का ट्रेलर भी ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज के साथ ही किया जायेगा. शाहरुख भी सलमान के फैंस फॉलोविंग का फायदा उठाना चाहते हैं और अब इसी दौड़ में रणवीर की फिल्‍म भी शामिल हो गई है.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी की प्रेमकहानी पर आधारित है. फिल्‍म में पेशवा बाजीराव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं और प्रियंका उनकी पहली पत्‍नी काशीबाई और दीपिका उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी के किरदार में दिखेंगी.

ऐसे में देखा जाये तो ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘रईस’ की ट्रेलर की टक्‍कर होगी. ‘बजरंगी भाईजान’ का साथ पाकर दोनों ही फिल्‍म टकराने को तैयार है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को दोनों फिल्‍मों में से कौन सी फिल्‍म का ट्रेलर ज्‍यादा पसंद आता है.

Next Article

Exit mobile version