शुरूआती दिनों में सी-ग्रेड की फिल्मों में काम किया था : नवाजुद्दीन सिद्दिकी
मुंबई : बॉलीवुड में आज वह सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें कभी भी इतने चर्चित होने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मांझी: […]
मुंबई : बॉलीवुड में आज वह सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें कभी भी इतने चर्चित होने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ में नजर आनेवाले हैं.
नवाजुद्दीन को बॉलीवुड में विद्या बालन की ‘कहानी’ फिल्म से पहचान मिली. उनका कहना है कि जब वे मुंबई आये थे तब फिल्म अभिनेता बनने का ख्याल भी नहीं था. वहीं नवाजुद्दीन आज एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया है.
उन्होंने कहा,’ मैं यहां (मुंबई) बॉलीवुड अभिनेता बनने नहीं आया था. मैं टीवी में काम करना चाहता था लेकिन किसी ने भी मुझे टीवी में काम करने का मौका नहीं दिया. इसलिए मैंने पांच-छह साल तक सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया. मैंने एक दो दृश्यों वाले किरदार ही निभाये. मैंने इससे ज्यादा के सपने भी नहीं देखे थे क्योंकि इससे निराशा हो सकती थी.’
उन्होंने कहा कि लोगों से मिली सराहना से वह खुश हैं. 41 वर्षीय नवाजुद्दीन को उनके ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘किक’, ‘तलाश’ और ‘बदलापुर’ के किरदारों के लिए सभी तरफ से काफी सराहना मिली है. ‘बजरंगी भाईजान’ में वे सलमान खान और करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगे.