मुंबई : फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पहली फिल्म ‘अक्स’ की रिलीज के 14 साल पूरे होने पर इसके कलाकार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसे याद किया.उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस फिल्म के बाद ही उन्होंने अपने फ्रेंच कट दाढी के लुक को स्थायीरूपसे रखने का फैसला किया था.बहत्तर वर्षीय बच्चन ने इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी.
T 1929 – FACT !! It was only after making of 'AKS' that I decided to keep my french beard .. permanently !! BADUMBAA pic.twitter.com/lFUQUsD0Oq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2015