नयी दिल्ली: सुपर स्टार सलमान खान ने आज कहा कि उनकी आने वाली फिल्में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो उनका भोलापन वापस लाएंगी.
Advertisement
मेरा भोलापन वापस लायेगी ”बजरंगी भाईजान” : सलमान खान
नयी दिल्ली: सुपर स्टार सलमान खान ने आज कहा कि उनकी आने वाली फिल्में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो उनका भोलापन वापस लाएंगी. सलमान ने यहां संवाददाताओं से कहा मैंने फिल्म के लिए तैयारी नहीं की थी. इस फिल्म को गंभीरता और भोलेपन की जरुरत थी जो मैं खो चुका था. लेकिन बजरंगी […]
सलमान ने यहां संवाददाताओं से कहा मैंने फिल्म के लिए तैयारी नहीं की थी. इस फिल्म को गंभीरता और भोलेपन की जरुरत थी जो मैं खो चुका था. लेकिन बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो.. दोनों ही फिल्में मेरी गंभीरता और भोलापन वापस लाएंगी.
49 वर्षीय अभिनेता ने कबीर खान की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान में हनुमान भक्त की भूमिका निभायी है. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा भी हैं.फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है जिसकी सलमान तारीफ करते नहीं थकते. उनहोंने कहा कश्मीर में शूटिंग का अद्भुत अनुभव था. खूबसूरत जगह, खूबसूरत लोग.
देश में सचमुच यह एक अनूठी जगह है और हम वहां शूटिंग नहीं करना चाहते. कितने बेवकूफ हैं हम गिनी चुनी फिल्मों की ही वहां शूटिंग हुई. यह बात मायने नहीं रखती कि वहां कितनी शूटिंग आपने की. बस, जो की, वह बेहद खूबसरत है. करीना को लगता है कि फिल्म आलोचकों की भी सराहना बटोरेगी. उन्होंने कहा मेरे लिये आलोचकों की सराहना और बॉक्स ऑफिस की सफलता दोनों ही अहम हैं. लेकिन अच्छी फिल्म सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement