”बाजीराव मस्‍तानी” में फिर दिखेगी ”राम-लीला” की प्रेमकहानी, फर्स्‍टलुक जारी…

जानेमाने निर्देशक‍ संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्‍ट आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का एक और लुक सामने आया है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में तीनों ही अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रेमकहानी पर आधारित है. फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:52 AM

जानेमाने निर्देशक‍ संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्‍ट आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का एक और लुक सामने आया है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में तीनों ही अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रेमकहानी पर आधारित है. फिल्‍म में रणवीर पेशवा बाजीराव के किरदार में दिखाई देंगे. उन्‍होंने इसके लिए एक नया लुक अपनाया है और सिर में हल्‍के बाल और बड़ी मूंछे हैं. रणवीर इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है और उन्‍होंने इस फिल्‍म में अपने किरदार को जीवंत‍ करने के लिए कड़ी मेहनत भी की है.

दीपिका ने फिल्‍म में बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है. फिल्‍म दोनों की प्रेम‍कहानी पर आधारित है. इस फिल्‍म में दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी करती भी दिखाई देंगी. इसके लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत भी की है.

प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्‍म में बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभाया है. उनका लुक एकदम डिफ्रेंड नजर आ रहा है. दर्शक उनके इस नये लुक को खासा पसंद करेंगे. फिल्‍म में दोनों ही अभिनेत्र‍ियों पर एक गाना भी फिल्‍माया गया है.

आपको बता दें कि तीनों इससे पहले भी फिल्‍म ‘गोलियो की रासलीला रामलीला’ में नजर आये थे. रणवीर और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं प्रियंका सिर्फ एक आइटम सांग में दिखाई दी थी.

Next Article

Exit mobile version