16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर पर आये ”हीरो” सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी

मुंबई : आागामी फिल्म ‘हीरो’ की रिमेक फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं. सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं जिन्हें फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है और आथिया अभिनेता सुनिल शेट्टी […]

मुंबई : आागामी फिल्म ‘हीरो’ की रिमेक फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं. सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं जिन्हें फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है और आथिया अभिनेता सुनिल शेट्टी की बेटी हैं.

‘हीरो’ का निर्माण कर रहे सलमान खान ने दोनों का ट्विटर पर स्वागत करते हुए लिखा, ‘अब आप मेरे हीरो सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी से मिलिये.’ ट्विटर पर इनका यूजर नेम ‘ऐट द रेट सूरजपंचोली9’ और ‘ऐट द रेट दीआथियाशेट्टी’ है.

‘सलमान खान और सुभाष घई संयुक्त रुप से ‘हीरो’ का निर्माण कर रहे हैं और निखिल आडवाणी इसका निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होगी जो 1983 में आई घई की इसी नाम की फिल्म की रिमेक है.’ फिल्म की दूसरी झलक भी ट्विटर पर जारी की गई. फिल्म के पोस्टर में बिना शर्ट में दिख रहे अभिनेता ने आथिया के हाथों को थाम रखा है.

आथिया ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘सलमान सर, निखिल आडवाणी सर और फिल्म ‘हीरो’ की टीम को शुक्रिया…’ सूरज ने ट्वीट किया, ‘इसे संभव बनाने के लिए सलमान सर आपका धन्यवाद…’ सूरज आथिया इस फिल्म में क्रमश: जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की भूमिका निभाने वाले हैं और इसी फिल्म से सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान प्रोडक्शंस’ की शुरुआत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें