मैंने अपने बेटे को मेरे पदचिन्हों पर चलने से मना किया था : आदित्य पंचोली
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली ने अपने बेटे सूरज पंचोली को सुझाव दिया था कि अगर वह स्टार बनना चाहते हैं तो उनकी राह पर नहीं चले. सूरज फिल्म ‘हीरो’ से बालीवुड में डेब्ये करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी भी नजर आयेंगी. आदित्य ने कहा,’ […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली ने अपने बेटे सूरज पंचोली को सुझाव दिया था कि अगर वह स्टार बनना चाहते हैं तो उनकी राह पर नहीं चले. सूरज फिल्म ‘हीरो’ से बालीवुड में डेब्ये करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी भी नजर आयेंगी.
आदित्य ने कहा,’ मैंने उसे मेरी राह पर चलने से मना किया था. सभी पिता अपने बेटे को अपनी तरह बनने के लिए कहते हैं लेकिन मैं नहीं चाहता था कि वह मेरी तरह बने. अगर वह मेरी राह पर नहीं चलेगा तो एक स्टार बनेगा.’
उन्होंने कहा,’ मैंने अपने जीवन में कई गलतियां की. मेरा गुस्सा और व्यवहार किसी के लिए अच्छा नहीं है. मैंने जो अपने जीवन में किया, उसे उसका ठीक विपरीत करने को कहा.’ सलमान खान की आगामी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ से सूरज के पुत्र अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं.
उन्होंने कहा,’ हम इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते. यह बडी बात है कि उसे सुपरस्टार सलमान खान लांच कर रहे हैं.’ ट्रेलर को लांच किये जाने के समय कल शाम सूरज की आंखों में आंसू थे और उन्होंने मंच पर सलमान को गले भी लगाया.