”बजरंगी भाईजान” के लिए और इंतजार नहीं कर सकता : आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वो सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. सलमान और आमिर अच्‍छे दोस्‍त हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. आमिर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 12:00 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वो सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. सलमान और आमिर अच्‍छे दोस्‍त हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि,’ बजरंगी भाईजान’ देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/621531949727780864

आमिर ने इस फिल्‍म के फर्स्‍टलुक को भी प्रमोट किया था. सलमान इस फिल्‍म में पवन नाम के एक हिंदू लड़के का किरदार‍ निभाया है. वहीं नवाजुद्दीन ने एक पाकिस्‍तान पत्रकार की भूमिका निभाई है. सलमान फिलहाल फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

‘पीके’ अभिनेता इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे एक पहलवान के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्‍म में उन्‍होंने तीन बेटियों के पिता का भी किरदार निभाया है. उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए अपना वजन भी बढाया है और अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए वे पूरी मेहनत भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version