मुंबई : फिल्मकार सुभाष घई ने सलमान के साथ फिल्म ‘युवराज’ का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर की. सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान जैसे सितारों से सजी 2008 में आई फिल्म ‘युवराज’ एक रोमांटिक कॉमेडी थी.
सलमान खान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि फिल्म ‘युवराज’ के निर्माण के दौरान मैंने घई साहब को ‘हीरो’ बनाने के लिए कहा था. इस पर घई ने कहा कि, ‘मैं ‘युवराज 2′ बनाने जा रहा हूं और इसमें भी सलमान को ही मुख्य भूमिका में लूंगा.’
घई ने हाल ही में अपनी जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्रि द्वारा अभिनीत 1983 में आई ‘हीरो’ के राइट्स सलमान को उसका रीमेक बनाने के लिए दे दिए थे. उन्होंने कहा कि वही असली निर्माता हैं…मैं तो नकली हूं…उन्होंने ही इस फिल्म पर सारी मेहनत की है…मैं उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं.