सबको चकित कर देंगे विनय पाठक : अनंत महादेवन

नयी दिल्ली : वैसे तो अभिनेता विनय पाठक को ‘भेजा फ्राई’ और ‘रब ने बना दी जोडी’ जैसी फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है लेकिन फिल्मकार अनंत महादेवन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘गौर हरि दास्तान : द फ्रीडम फाइल’ में अभिनेता अपनी गंभीर भूमिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 4:58 PM

नयी दिल्ली : वैसे तो अभिनेता विनय पाठक को ‘भेजा फ्राई’ और ‘रब ने बना दी जोडी’ जैसी फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है लेकिन फिल्मकार अनंत महादेवन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘गौर हरि दास्तान : द फ्रीडम फाइल’ में अभिनेता अपनी गंभीर भूमिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे.

‘खोसला का घोसला’ के अभिनेता एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभा रहे हैं जो फिल्म में अपनी पहचान के लिए संघर्ष करता है. कई फिल्म महोत्सवों में पाठक को उनकी भूमिकाओं के लिए समीक्षकों से सराहना मिली है और महादेवन का मानना है कि अभिनेता अपनी एक ही तरह की भूमिकाओं की अपनी स्टीरियोटाइप छवि को तोडेंगे और इस फिल्म से हर किसी को हैरान कर देंगे.

महादेवन ने बताया,’ जब आप एक जीवनी आधारित फिल्म बना रहे होते हैं तब आपके जेहन में कुछ निश्चित नाम आते हैं. लेकिन मुझे इस भूमिका के लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जिसमें विविधता, सहनशक्ति और स्वाभाविकता हो जो झुक तो सके लेकिन उसमें 30 वर्षों तक अपनी लडाई लडने की मानसिक क्षमता भी हो. विनय ने इस भूमिका के साथ ठीक वैसा ही न्याय किया है.’

फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और उनके पति रणवीर शौरी भी हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी गौर हरि दास के वास्तविक जीवन की संघर्ष की कहानी है, जिनके बेटे को स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र के बगैर कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाया और इसी कारण उन्होंने अपनी पहचान की खातिर 32 साल तक सरकार से लडाई लडी. यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version