नयी दिल्ली: आम तौर पर ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए सिनेमाघर भरे हुए थे. प्रशंसकों ने इसकी तारीफ की है तो समीक्षकों की ओर से मिश्रित समीक्षा मिली है.
Advertisement
बजरंगी भाईजान को देखने सिनेमाघर में उमड़ी भीड़
नयी दिल्ली: आम तौर पर ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए सिनेमाघर भरे हुए थे. प्रशंसकों ने इसकी तारीफ की है तो समीक्षकों की ओर से मिश्रित समीक्षा मिली है. यह फिल्म बजरंग बली के एक भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान) […]
यह फिल्म बजरंग बली के एक भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान) की भारत से छह साल की एक मूक पाकिस्तानी लडकी को वापस उसके गांव तक छोडने की कहानी है. सलमान के बॉलीवुड के सहयोगियों ने एक सुर से इसकी प्रशंसा की है.
फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा हैं. फिल्म का वितरण करने वाली इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि देश भर से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.राजधानी में मल्टीप्लेक्सों से हाउसफुल रहने और पहले तीन दिन की टिकट बिक जाने की खबर है.
\
स्पाइस वर्ल्ड में मॉल एंड मल्टीप्लेक्स के महाप्रबंधक राकेश वारीकू ने को बताया, रोज 35 शो चला रहे हैं. सुबह से हर 20 मिनट पर शो चला रहे हैं और हर शो हाउसफुल है. कल से यह जोर पकडेगा, लेकिन यह पहले ही सुपरहिट है.
वेब सिनेमा के महाप्रबंधक योगश रायजादा ने कहा कि आज अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कल एक बजे नमाज के बाद फिल्म और रफ्तार पकड़ेगी. कोई और फिल्म आज रिलीज नहीं हो रही इसलिए अधिकतर मल्टीप्लेक्स में सलमान की फिल्म लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement