सलमान ने दी फैंस को ईदी, कहा ”ऐसे है भईया बजरंगी…”

नयी दिल्ली : आम तौर पर ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्‍त भीड़ देखने को मिली. प्रशंसकों ने इसकी तारीफ की है तो समीक्षकों की ओर से मिश्रित समीक्षा मिली है. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बाल कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:55 AM

नयी दिल्ली : आम तौर पर ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्‍त भीड़ देखने को मिली. प्रशंसकों ने इसकी तारीफ की है तो समीक्षकों की ओर से मिश्रित समीक्षा मिली है. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा हैं.

यह फिल्म बजरंग बली के एक भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान) की भारत से छह साल की एक मूक पाकिस्तानी लडकी को वापस उसके गांव तक छोडने की कहानी है. सलमान के बॉलीवुड के सहयोगियों ने एक सुर से इसकी प्रशंसा की है. फिल्म का वितरण करने वाली इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि देश भर से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

राजधानी में मल्टीप्लेक्सों से हाउसफुल रहने और पहले तीन दिन की टिकट बिक जाने की खबर है. स्पाइस वर्ल्ड में मॉल एंड मल्टीप्लेक्स के महाप्रबंधक राकेश वारीकू ने बताया, ‘ हम रोज 35 शो चला रहे हैं. सुबह से हर 20 मिनट पर शो चला रहे हैं और हर शो हाउसफुल है. कल से यह जोर पकडेगा, लेकिन यह पहले ही सुपरहिट है.’

वेब सिनेमा के महाप्रबंधक योगश रायजादा ने कहा कि आज अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कल एक बजे नमाज के बाद फिल्म और रफ्तार पकडेगी. कोई और फिल्म आज रिलीज नहीं हो रही इसलिए अधिकतर मल्टीप्लेक्स में सलमान की फिल्म लगी. अनिल कपूर ने लिखा,’ केवल सलमान खान ही ऐसा कर सकते हैं…एक बार फिर आप खुशी महसूस कर रहे हैं. बजरंगी भाईजान निश्चित तौर पर उनका बेस्ट है.’

दबंग में सलमान के साथ काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘ फिल्म देखी और कह सकती हूं कि यह अब तक की बेस्ट मूवी है. शाबाश कबीर खान…शानदार.’ फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘ कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ में गहराई, संवेदनशीलता और भरपूर मनोरंजन है. नन्हीं लडकी ने दिल जीत लिया. अंत में आपकी आंखे नम होने से नहीं रह सकती. सलमान ने कमाल का काम किया है.’

सलमान के एक प्रशंसक ने कहा,’ क्लाइमैक्स पर मैं रो पडा. मैं शर्त लगा सकता हूं आप भी ऐसा ही करेंगे. बजरंगी भाईजान जरुर देखनी चाहिए.’ नामी फिल्म समीक्षक भावना सौमेया ने लिखा, ‘सलमान की अच्छी छवि का ओवरडोज है यह फिल्म. करीना को और भूमिका मिलनी चाहिए थी.’

कोमल नाहटा ने लिखा, ‘ईद के चांद का इंतजार कर रहे हैं ? लेकिन टिकट खिडकी पर ईद आ चुकी है. हर जगह ‘बजरंगी भाईजान’ ने शानदार शुरुआत की है. ऐसी भीड नहीं देखी.’

Next Article

Exit mobile version