सलमान की इच्छा, ‘बजरंगी भाईजान’ हो कर मुक्त
मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को कहा कि उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को कर मुक्त बना देना चाहिए. सलमान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘इसे :फिल्म: को कर मुक्त होना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म से पैसे कमाए लेकिन सरकार को यह पैसे […]
मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को कहा कि उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को कर मुक्त बना देना चाहिए. सलमान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘इसे :फिल्म: को कर मुक्त होना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म से पैसे कमाए लेकिन सरकार को यह पैसे समाज की बेहतरी के लिए खर्च करने चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो इस फिल्म को कर मुक्त कर देना चाहिए.’’
निर्देशक कबीर खान की यह फिल्म में सलमान एक पाकिस्तानी लडकी को उसके घर पहुंचाने का बीडा उठाते हैं. सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस फिल्म को देखने की गुजारिश की थी.