धूम 3 होगी आइमैक्स फॉर्मेट की पहली भारतीय फिल्म

धूम 3 जल्द ही आइमैक्स के फॉर्मेट में विश्व स्तर पर रिलीज होने वाली है. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी. हॉलीवुड फिल्मों में भी कुछ ही फिल्में हैं जो आइमैक्स के फॉरमैट में रिलीज हुई हैं. फिल्म आयोजन के लिए आइमैक्स एक उत्रत फॉर्मेट है, जिसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 12:06 PM

धूम 3 जल्द ही आइमैक्स के फॉर्मेट में विश्व स्तर पर रिलीज होने वाली है. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी. हॉलीवुड फिल्मों में भी कुछ ही फिल्में हैं जो आइमैक्स के फॉरमैट में रिलीज हुई हैं. फिल्म आयोजन के लिए आइमैक्स एक उत्रत फॉर्मेट है, जिसके लिए एक खास रूपांतर और अतिरिक्त लागत की आवश्यकता होती है.

स्पाईडर मैन 3, ग्रैविटी और मिशन इम्पॉसिबल 4 जैसी हॉलीवुड फिल्में आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज हो चुकी हैं.धूम 3 के निर्माता आइमैक्स को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने फिल्म के ट्रेलर का लॉन्च ही आगे बढ़ा दिया है ताकि ट्रेलर का रूपांतर भी आइमैक्स फॉर्मेट में किया जा सके.

धूम 3 का ट्रेलर अब दिवाली में रिलीज होगा और अब यह भारत के आइमैक्स स्क्रीन पर भी रिलीज किया जायेगा. इन सब को देखते हुए यही लग रहा है कि धूम 3 के निमार्ता निश्चित रूप से फिल्म को भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. फिल्म में आमिर खान के साथ अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version