ट्विटर पर अभिषेक के 70 लाख फॉलोअर, फैंस का किया ”शुक्रिया”
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर पर 70 लाख फॉलोअर हो गये हैं. 39 वर्षीय अभिषेक ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. अभिषेक जल्द ही आगामी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया. हमारा […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर पर 70 लाख फॉलोअर हो गये हैं. 39 वर्षीय अभिषेक ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. अभिषेक जल्द ही आगामी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिका में हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया. हमारा परिवार बढकर 70 लाख तक पहुंच गया. बहुत सारा प्यार.’ अभिषेक फिलहाल प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त हैं जिसमें वह जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं.
Ok crew to celebrate the 7 million have a surprise for you guys tomorrow. Stay tuned…
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 19, 2015
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ऑल इज वेल’ 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आयेगी. फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है. फिल्म में ऋषि कपूर और अभिषेक पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं.