फिलहाल मां बनने की योजना नहीं है : करीना कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री करीना कपूर लगभग दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती है. सैफ के साथ शादी करने के बाद 34 वर्षीया अभिनेत्री सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. दोनों ने पांच साल तक प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:51 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री करीना कपूर लगभग दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती है. सैफ के साथ शादी करने के बाद 34 वर्षीया अभिनेत्री सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. दोनों ने पांच साल तक प्रेम संबंध रहने के बाद शादी की थी.

‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता का आनंद ले रही करीना ने बताया,’ इस समय कोई योजना (बच्चे को लेकर) नहीं है और इसे लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं. बेशक, मैं एक दिन मां बनूंगी लेकिन अगले दो तीन सालों में नहीं. इसके बारे में अभी सोचा नहीं है.’ ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना के अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘जब वी मेट’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘ शादी होने के बावजूद, व्यवसायिक फिल्मों सहित मैंने अच्छी मनोरंजक फिल्मों का चुनाव किया है. संतुलन बनाने में मुश्किल है. एक अभिनेत्री के रुप में सब कुछ करना महत्वपूर्ण है.’

रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करीना कपूर 15-16 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब वह अपने कैरियर में पीछे मुड कर देखती हैं तो वह अपने फिल्मी सफर को लेकर गौरवान्वित महसूस करती हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए लगभग 102 करोड की कमाई कर ली है.

Next Article

Exit mobile version