मुंबई : दूरदर्शन के किसान चैनल के लिए प्रचार कर विवादों में आये बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि न तो उन्होंने किसान चैनल से पैसे लिये हैं और न ही किसी एजेंसी से. उन्होंने बताया कि उन्होंने मुफ्त में काम किया है.
अमिताभ ने अपने बयान में कहा उन्होंने दूरदर्शन के किसान चैनल के साथ कोई करार नहीं किया है और न ही किसी विज्ञापन एजेंसी के साथ करार किया है. बच्चन ने इस बात का दावा किया है उन्होंने मुफ्त में काम किया है.
हाल ही में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि किसान चैनल के प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ 31 लाख रूपये दिये गये हैं जबकि चैनल का बजट 47 करोड़ रूपये है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया था कि इतनी ज्यादा रकम देकर अमिताभ से प्रचार करने का कोई मतलब नहीं है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई को किसान चैनल का उद्घाटन किया था. कांग्रस के हमले के बाद अमिताभ ने अपना बयान जारी किया है. बिग बी ने कहा, मैंने प्रचार से कुछ समय पहले ही अपने जरूरी संवाद रिकॉर्ड कर भेज दिये थे. अगर इस संदर्भ में किसी के पास कोई सबूत है तो मुझे इसकी जाचं करायें.’