20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बजंरगी भाईजान” में सलमान ”शरीर” है तो हर्षाली ”आत्‍मा” : डेजी शाह

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सच्‍ची दोस्‍ती निभाते हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. इसका एक उदाहरण है फिल्‍म ‘जय हो’ में उनकी कोस्‍टार रह चुकी अभिनेत्री डेजी शाह. डेजी का कहना है कि फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान अगर शरीर है तो हर्षाली आत्‍मा है. आपको बता दें कि फिल्‍म 100 करोड़ के […]

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सच्‍ची दोस्‍ती निभाते हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. इसका एक उदाहरण है फिल्‍म ‘जय हो’ में उनकी कोस्‍टार रह चुकी अभिनेत्री डेजी शाह. डेजी का कहना है कि फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान अगर शरीर है तो हर्षाली आत्‍मा है. आपको बता दें कि फिल्‍म 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है.

डेजी का कहना है कि उन्‍होंने फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही हनूमान वाला ब्रेसलेट हाथों में पहन लिया था. दरअसल ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान ने हनुमान जी की गदा वाला एक पेडेंट पहना है. यह ऑनलाइन उपलब्‍ध है और फैंस ने इसे लेकर दिलचस्‍पी भी दिखाई है.

डेजी ने आगे बताया कि,’ मैंने दो बार फिल्‍म देखी. फिल्‍म मुझे बहुत अच्‍छी लगी. फिल्‍म में अगर सलमान अगर शरीर है तो हर्षाली आत्‍मा है. फिल्‍म में भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍ते को बहुत अच्‍छे से दर्शाया गया है.’ फिल्‍म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

वहीं डेजी ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ के बारे में बताया कि फिल्‍म इसी साल रिलीज हो सकती है. यह फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी’ की तीसरी किस्‍त होगी. पिछली दोनों किस्‍तों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में डेजी शाह एक अलग किरदार में नजर आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें