सलमान की अपील बंबई HC से स्थानान्तरित करने की याचिका शीर्ष अदालत में दायर

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में बीते कल एक याचिका दायर की गई जिसमें अभिनेता सलमान खान की वर्ष 2002 की ‘हिट एंड रन’ मामले में दोषसिद्धि तथा पांच साल की सजा के खिलाफ अपील बंबई उच्च न्यायालय से स्थानान्तरित करने की मांग की गई. याचिका में कहा गया कि राज्य मशीनरी, पुलिस और प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:43 AM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में बीते कल एक याचिका दायर की गई जिसमें अभिनेता सलमान खान की वर्ष 2002 की ‘हिट एंड रन’ मामले में दोषसिद्धि तथा पांच साल की सजा के खिलाफ अपील बंबई उच्च न्यायालय से स्थानान्तरित करने की मांग की गई.

याचिका में कहा गया कि राज्य मशीनरी, पुलिस और प्रशासनिक कार्यालय आरोपी व्यक्ति (सलमान) को लाभ के प्रयास में अभियोजन के मामले को नुकसान पहुंचाने के लिए सलमान के पीछे खडे हैं.

याचिका में कहा गया कि अगर राज्य खुद आरोपी और उसके अपराध का समर्थन करता है और सबूत मिटाने में उसका हाथ है तो किसी को न्याय नहीं मिल सकता. इसमें दावा किया गया कि अगर अपील राज्य में छोडी जाती है तो सारे सबूत नष्ट हो जाएंगे.

अधिवक्ता एमएल शर्मा द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि महाराष्ट्र और राज्य मशीनरी के अंतर्गत न्याय की कोई संभावना नहीं है, इसलिए न्याय की पूरी कार्यवाही न्याय के हित में महाराष्ट्र की जगह दिल्ली में होनी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version