अमिताभ बच्चन के विवाद को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से मांगी रिपोर्ट
नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमिताभ बच्चन को भुगतान के मुद्दे पर ‘भ्रम’ दूर करने के लिए दूरदर्शन किसान चैनल के लिए सुपरस्टार के प्रचार अभियान से संबंधित फैसलों पर प्रसार भारती से रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने प्रसार भारती को पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया […]
नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमिताभ बच्चन को भुगतान के मुद्दे पर ‘भ्रम’ दूर करने के लिए दूरदर्शन किसान चैनल के लिए सुपरस्टार के प्रचार अभियान से संबंधित फैसलों पर प्रसार भारती से रिपोर्ट मांगी है.
मंत्रालय ने प्रसार भारती को पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमिताभ के प्रचार के लिए दूरदर्शन ने 6.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. हालांकि सवाल इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि अमिताभ ने किसी तरह का धन प्राप्त करने से इंकार किया.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय जानना चाहता है कि फैसला किस प्रक्रिया से किया गया और इस दौरान समझदारी दिखाई गई या नहीं. प्रसार भारती सूत्रों से जब रिपोर्ट मांगने के मंत्रालय के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट पहले प्रसार भारती के बोर्ड को भेजी जा सकती है जो भविष्य की रणनीति पर फैसला करेगा.