अवार्ड फंक्शन में विराट-अनुष्का के ”चार कदम…”, देखें वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हमेशा मीडिया से बचते नजर आये हैं. लेकिन हाल ही में दोनों एकसाथ मुंबई के होटल पैलेडियम में हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंचे. दोनों ने कैमरे के सामने एकसाथ कई पोज भी दिया. इस मौके पर नेहा धूपिया, आथिया शेट्टी और निरमत कौर के अलावा […]
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हमेशा मीडिया से बचते नजर आये हैं. लेकिन हाल ही में दोनों एकसाथ मुंबई के होटल पैलेडियम में हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंचे. दोनों ने कैमरे के सामने एकसाथ कई पोज भी दिया. इस मौके पर नेहा धूपिया, आथिया शेट्टी और निरमत कौर के अलावा कई बॉलीवुड सितारे मौजूद थे.विराट-अनुष्का की जोड़ी को देखकर फिल्म पीके गाना सुपरहिट गाना ‘चार कदम चल दो न साथ मेरे’ फैंस को जरूर याद आया होगा.
विराट चंद सेकंड के लिए वहां रूके लेकिन विराट के जाते ही अनुष्का ने मीडिया से खुलकर बात की. दोनों हमेशा कैमरे से छुपते आये हैं. एक कार्यक्रम के दौरान अनुष्का से जब पूछा गया था तो अनुष्का ने वापस मीडियावालों से ही सवाल पूछ लिया और थोड़े गुस्से में भी दिखीं.
अनुष्का ने इस मौके पर बताय कि वह जल्द ही करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में अनुष्का के अलावा ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूप भी मुख्य भूमिका में होंगे. हाल ही अनुष्का फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में नजर आई थी. अनुष्का ने फिल्म ‘पीके’ और ‘एनएच 10’ से दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी थी.