बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो पर्दे पर अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. दीपिका ने अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए 10 दिनों की तीरदांजी की ट्रेनिंग ली है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म में दीपिका एक योद्धा की भूमिका में दिखाई देंगी. वे फिल्म में घुड़सवारी और तीरदांजी करती नजर आयेंगी. इस फिल्म को लेकर दीपिका खासा उत्साहित हैं. फिल्म में दीपिका का एक डिफ्रेंट लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा.
दीपिका हाल ही में फिल्म ‘पीकू’ में नजर आई थी. फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन और इरफान खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. वहीं दर्शक ‘बाजीराव मस्तानी’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भी तीनों कलाकार फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में नजर आ चुके हैं.
फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. दर्शकों ने टीजर को पॉजीटिव रिस्पांस दिया है और वे बेसब्री से ट्रेलर कर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.