स्वास्थ्य समस्या के कारण रजनीकांत का आईएफएफआई उद्घाटन समारोह में आना अनिश्चित

पणजी : सुपरस्टार रजनीकांत अगले महीने यहां आयोजित होने वाले 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव(आईएफएफआई )2013 का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण संभवत: वह इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. इंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा :ईएसजी: के उपाध्यक्ष विष्णु वाघ ने पीटीआई से कहा, ‘‘ हमने रजनीकांत को 20 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 11:11 AM

पणजी : सुपरस्टार रजनीकांत अगले महीने यहां आयोजित होने वाले 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव(आईएफएफआई )2013 का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण संभवत: वह इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

इंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा :ईएसजी: के उपाध्यक्ष विष्णु वाघ ने पीटीआई से कहा, ‘‘ हमने रजनीकांत को 20 नवंबर को उत्सव का उद्घाटन करने के लिए बुलाया है लेकिन हम उनके इस समारोह में शामिल होने को लेकर कुछ भी निश्चित रुप से नहीं कह सकते क्योंकि वह चिकित्सकीय उपचार के लिए जा रहे हैं.’’

वाघ ने कहा, ‘‘ उद्घाटन और रजनीकांत का उपचार संभवत: एक ही दिन होना है जिसने कारण उनकी उपस्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि हम चाहते हैं कि वह उद्घाटन समारोह में हिस्सा लें और हमने उन्हें निमंत्रण भेज दिया है.’’आईएफएफआई 2013 का आयोजन 20 से 30 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version