मिलन की ”बादशाहो” में अजय संग रोमांस करेंगी श्रुति हसन, VIDEO

मुंबई : निर्देशक मिलन लुथरिया की आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ अदाकारा श्रुति हसन नजर आयेंगी. फिल्म के लिए जल्द ही एक और अदाकारा का नाम तय किया जायेगा. एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रुति फिल्म में मुख्य अदाकाराओं में से एक होंगी. मिलन को अपने कलाकारों को पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 10:31 AM

मुंबई : निर्देशक मिलन लुथरिया की आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ अदाकारा श्रुति हसन नजर आयेंगी. फिल्म के लिए जल्द ही एक और अदाकारा का नाम तय किया जायेगा.

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रुति फिल्म में मुख्य अदाकाराओं में से एक होंगी. मिलन को अपने कलाकारों को पहचान देने के लिए जाना जाता है. ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में अजय की भूमिका काफी दिलचस्प थी.

भूषण कुमार और मिलन साथ मिलकर ‘बादशाहो’ का निर्माण कर रहे हैं. मिलन के निर्देशन में रजत अरोडा की कहानी पर बनी यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी. फिलहाल, अजय की आगामी फिल्‍म ‘दृश्यम’ रिलीज होने वाली है और श्रुति ‘वेलकम बैक’ में नजर आयेंगी.

‘दृश्यम’ एक पारिवारिक कहानी होगी जिसमें अजय का किरदार बेहद दमदार है. फिल्‍म में वे चौथी फेल है और दो बच्‍चों के पिता भी. वहीं ‘वेलकम बैक’ पिछली फिल्‍म ‘वेलकम’ की सीक्‍वल है जो एकबार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version