”बजरंगी भाईजान” घिरी विवादों में, पाकिस्तानी कव्वाल ने लगाया आरोप
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉकस ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. लेकिन वहीं फिल्म के कव्वाली गाने की मुश्किलें बढ़ सकती है. पाकिस्तानी कव्वाली गायक अमजद साबरी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता के गाये इस कव्वाली को बिना अनुमति के फिल्म में शामिल किया गया है. खबरों के […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉकस ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. लेकिन वहीं फिल्म के कव्वाली गाने की मुश्किलें बढ़ सकती है. पाकिस्तानी कव्वाली गायक अमजद साबरी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता के गाये इस कव्वाली को बिना अनुमति के फिल्म में शामिल किया गया है.
खबरों के अनुसार अमजद साबरी ने भारत की अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला कर लिया है. अमजद का कहना है कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में उनके दिवंगत पिता गुलाम फरीद साबरी के गाये कव्वली ‘भर दो झोली’ को बिना अनुमति के फिल्म में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म में इस कव्वाली को अदनान सामी ने गाया है. अमजद साबरी का कहना है कि उन्होंने वीजा बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है. इसके बाद वे तुरंत भारत के दौरे पर आयेंगे. दर्शकों ने फिल्म में इस गाने को खासा पसंद किया है.
फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.