”मनमोहन सिंह” पर फिल्म बनाने के पीछे मेरा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं : निर्माता

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी संजय बारु की किताब के फिल्म अधिकार हासिल करने वाले निर्माता सुनील बोहरा ने कहा कि फिल्म बनाने का उनका फैसला किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित नहीं है. बोहरा ने कहा,’ मुझे संजय बारु की किताब सच में पसंद आई और (मैंने) अधिकार खरीद लिये. हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:50 AM

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी संजय बारु की किताब के फिल्म अधिकार हासिल करने वाले निर्माता सुनील बोहरा ने कहा कि फिल्म बनाने का उनका फैसला किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित नहीं है.

बोहरा ने कहा,’ मुझे संजय बारु की किताब सच में पसंद आई और (मैंने) अधिकार खरीद लिये. हम अपनी पटकथा में किताब का अनुसरण करेंगे. मेरा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और मैं किसी राजनीतिक दल के समर्थन या विरोध में नहीं हूं. मैं उससे प्रेरित नहीं हूं. यह भारतीय लोकतंत्र के दस महत्वपूर्ण वर्षों की कहानी है और हम अच्छी फिल्म बनायेंगे.’

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग आफ मनमोहन सिंह’ में पूर्व मीडिया सलाकार बारु ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच ‘सजग समीकरण’ तथा अपने मंत्रियों के साथ सिंह के ‘अक्सर संकट वाले’ रिश्तों के बारे में लिखा है.

Next Article

Exit mobile version