”झलक…” को अलविदा नहीं कहेंगे शाहिद कपूर, पत्‍नी मीरा के लिए निकालेंगे अलग से वक्‍त

मुम्बई : बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह सेलेब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में नजर नहीं आयेंगे. आपको बता दें कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले इस शो में शाहिद और करण जौहर जज हैं. ऐसी अटकलें थी कि ‘हैदर’ फिल्म के 34 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 10:53 AM

मुम्बई : बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह सेलेब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में नजर नहीं आयेंगे. आपको बता दें कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले इस शो में शाहिद और करण जौहर जज हैं.

ऐसी अटकलें थी कि ‘हैदर’ फिल्म के 34 वर्षीय स्टार टीआरपी, अपनी फिल्मी कटिबद्धताओं और अपनी नई नवेली पत्नी मीरा राजपूत के साथ समय नहीं बिता पाने के कारण इस शो के वर्तमान आठवें सत्र को छोड देंगे. शाहिद की इसी माह शादी हुई है.

शाहिद कपूर के लिए प्रचार संबंधी कार्य देखने वाले तथा टीवी चैनल कलर्स ने भी इन खबरों का खंडन किया है. शाहिद कपूर के लिए प्रचार संबंधी कार्य देखने वाले ने कहा,’ यह सच नहीं है. वह बिल्कुल उसका हिस्सा हैं. वह बीच में शो नहीं छोडने जा रहे हैं.’

वहीं शाहिद जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा आलिया भट्ट और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. इसके अलावा शाहिद, आलिया के साथ ही फिल्‍म ‘शानदार’ में भी दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version