10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं फिल्‍मों की कमाई को लेकर कभी परेशान नहीं होता : राजकुमार हिरानी

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजुकमार हिरानी का कहना है कि वे कभी भी अपनी फिल्‍मों की कमाई को लेकर परेशान नहीं होते. उनका कहना है कि फिल्‍म दर्शकों के जेहन में रहे यह ज्‍यादा जरूरी है. पिछले साल रिलीज हुई हिरानी की फिल्म ‘पीके’ ने धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्‍म […]

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजुकमार हिरानी का कहना है कि वे कभी भी अपनी फिल्‍मों की कमाई को लेकर परेशान नहीं होते. उनका कहना है कि फिल्‍म दर्शकों के जेहन में रहे यह ज्‍यादा जरूरी है. पिछले साल रिलीज हुई हिरानी की फिल्म ‘पीके’ ने धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.

फिल्‍म ‘मसान’ की स्‍क्रीनिंग में मौजूद हिरानी का कहना है कि कुछ फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती है लेकिन लोग उसे अगले दिन भूल जाते हैं वहीं कुछ फिल्‍में कुछ खास नहीं कमा पाती फिर भी वो दर्शकों के दिलों में घर कर जाती है. फिल्‍मों की कमाई से ज्‍यादा फिल्‍म दर्शकों के दिलों में बसनी चाहिये.

नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘मसान’ को नेशनल लेवल पर भी खासा पसंद किया गया है. वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्‍म की सराहना की है. हिरानी इस फिल्‍म से बेहद प्रभावित हुए है. उन्‍होंने फिल्‍म की जमकर तारीफ भी की है. फिल्‍म में रिचा चड्ढा, संजय मिश्रा, श्‍वेता तिवारी, विकी कौशल और सौरभ तिवारी जैसे कई सितारों ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

हिरानी की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें