14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधिका आप्‍टे बोलीं, ”अहिल्या” में है शालीनता भरी कामुकता…

नयी दिल्ली : निर्देशक सुजॉय घोष की नवीनतम शॉर्ट फिल्म ‘अहल्या’ में एक वृद्ध कलाकार की कम उम्र की पत्नी के अपने किरदार में सादगी से भरी कामुकता लाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें यह किरदार इसलिए पसंद है क्योंकि अपनी कामुकता से रिझाने वाली औरत होने के बावजूद उसमें मासूमियत […]

नयी दिल्ली : निर्देशक सुजॉय घोष की नवीनतम शॉर्ट फिल्म ‘अहल्या’ में एक वृद्ध कलाकार की कम उम्र की पत्नी के अपने किरदार में सादगी से भरी कामुकता लाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें यह किरदार इसलिए पसंद है क्योंकि अपनी कामुकता से रिझाने वाली औरत होने के बावजूद उसमें मासूमियत और सादगी है.

सुजॉय घोष की इस फिल्म में एक प्रसिद्ध पौराणिक कथा को स्त्रीवादी नजरिए से पेश किया गया है. राधिका ने कहा,’ यह अपनी कामुकता से रिझाने वाली औरत का एक विशिष्ट लेकिन सादगी से भरा किरदार है. यह बहुत सादा और अजीब सा किरदार है. वेशभूषा के साथ प्रयोग भी उसी तरह का है, वह जिस तरह चलती है और बैठती है…मैं खुश हूं कि हमारी मेहनत सफल रही.’

इस किरदार के लिए दर्शकों और समीक्षकों से वाह वाही पाने वाली अभिनेत्री ने कहा कि सुजॉय और दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के साथ काम करना एक सपने के सच होने की तरह है.

उन्होंने कहा,’अहल्या’ में काम करने के दो प्रमुख कारण थे जिनमें एक सुजॉय थे जो एक शानदार कहानीकार एवं फिल्मकार हैं और दूसरा सौमित्र दा थे जिनके साथ मैं पूर्व में एक बंगाली फिल्म में काम कर चुकी हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मुझे दोबारा उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा. मैं उनके काम की बडी प्रशंसक हूं.’

राधिका अब केतन मेहता की फिल्म ‘मांझी- दि माउंटन मैन’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नीला माधव पांडा की फिल्म ‘कौन कितने पानी में’ में कुणाल कपूर के साथ दिखायी देंगी. दोनों फिल्में क्रमश: 21 और 28 अगस्त को रिलीज होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें