”बजरंगी भाईजान” : ”असली” चांद नवाब ने सलमान से मांगा अपना हिस्‍सा

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का करेक्‍टर पाकिस्‍तान के असली चांद नवाब से इंस्‍पायर है. सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. वहीं चांद नवाब एकबार फिर चर्चा में आ गये हैं क्‍योंकि उन्‍होंने सलमान से अपना हिस्‍सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:26 PM

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का करेक्‍टर पाकिस्‍तान के असली चांद नवाब से इंस्‍पायर है. सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. वहीं चांद नवाब एकबार फिर चर्चा में आ गये हैं क्‍योंकि उन्‍होंने सलमान से अपना हिस्‍सा देने की मांग कर डाली है.

मीडिया की खबरों के अनुसार वर्ष 2008 में असली चांद नवाब के वायरल हुए वीडियो से ‘बजरंगी भाईजान’ के चांद नवाब के करेक्‍टर से इंस्‍पायर होने की बात कही गई. इसके बाद पाकिस्‍तान के असली रिपोर्टर चांद नवाब एकबार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये. चांद नवाब ने सलमान का धन्‍यवाद भी किया था कि उनके करेक्‍टर को उनहोंने पर्दे पर उतारा.

वहीं चांद नवाब ने सलमान से सिर्फ रिक्‍वेस्‍ट की है. उनका कहना है कि यह उनका एक विनम्र निवेदन है. अगर सलमान उनकी बात नहीं भी मानते हैं तो कोई बात नहीं. फिल्‍म जल्‍द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करनेवाली है. फिल्‍म में हर्षाली मल्‍होत्रा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version