आशा करता हूं आतिया बॉलीवुड में अच्छा व्यवहार करेंगी : सुनील शेट्टी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को लगता है कि अपने बर्ताव के कारण दो दशक से भी ज्यादा लंबे करियर के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में इज्जत कमायी है और अच्छी छवि बनाए रखी है और वह चाहते हैं कि बेटी आतिया भी उनके रास्ते पर चलें. निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ के साथ 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 10:07 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को लगता है कि अपने बर्ताव के कारण दो दशक से भी ज्यादा लंबे करियर के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में इज्जत कमायी है और अच्छी छवि बनाए रखी है और वह चाहते हैं कि बेटी आतिया भी उनके रास्ते पर चलें.

निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ के साथ 22 वर्षीया आतिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. बतौर करियर अभिनय का चुनाव करने से अपनी बेटी से खुश 53 वर्षीय सुनील अपनी बेटी को एक मात्र सलाह दे रहे हैं कि वह इंडस्ट्री में अपना व्यवहार अच्छा रखे.

सुनील ने कहा, ‘मुझे उससे कुछ नहीं कहना. मैं इसलिए चिंतित था क्योंकि आतिया ने हमेशा मुझे देखा है. उन्हें बताने पर वह नहीं सीखते, लेकिन देखकर जरुर सीखते हैं.’ ‘हेराफेरी’ स्टार ने बताया कि आतिया को बचपन से ही अभिनय से बहुत लगाव है.

उन्होंने कहा, ‘ 26 वर्षों में मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कमाया, लेकिन बहुत सारी सद्भावना और आशीर्वाद जरुर पाया है. मैंने अपना व्यवहार ऐसा रखा है, और आशा करता हूं कि आतिया भी ऐसा ही करे.’

Next Article

Exit mobile version