बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को उनकी आगामी फिल्म ‘दृश्यम’ के लिए शुभकामनायें दी है. अजय ने रविवार को शाह से मुलाकात की थी. फिल्म एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है. फिल्म में अजय गंभीर भूमिका में दिखाई देंगे.
अजय इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में तब्बू और श्रिया शरन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में तब्बू ने एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. शाह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा,’ अभिनेता अजय देवगन से आज मिला. उनकी आगामी फिल्म ‘दृश्यम’ के लिए ढेर सारी शुभकामनायें.’
इसके बाद अजय ने अमित शाह का धन्यवाद करते हुए लिखा,’ आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपके साथ आज अच्छी मुलाकात रही.’ फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.