नयी दिल्ली : भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब इस दुनियां में नहीं रहे. पूरा देश शोक में डूबा है और यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ‘भारत रत्न’ पा चुके कलाम के निधन पर बॉलीवुड जगत भी शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों ने कलाम को याद करते हुए ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ तेज दिमाग, बच्चों जैसा स्वभाव, सादा जीवन और सबके प्रिय…पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे.’
शाहरुख खान ने ट्वीट किया,’ गुरदासपुर आतंकवादी हमले को सुनकर बेहद दुखी था और अब डॉक्टर कलाम का चले जाना. अल्लाह सबको शांति दे.’
सलमान खान ने लिखा,’ कलाम साहब से मिलने का कभी मौका नहीं मिला, पर दिल में हमेशा उनके लिए प्यार और सम्मान मिला. मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता था. मुझे कोशिश करनी चाहिए थी. मेरा दुर्भाग्य. भारत कलाम साहब को याद करेगा.’
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया,’ कहते हैं कि एक इंसान में अच्छाई और महानता कम ही देखने को मिलती है. डॉक्टर कलाम दोनों के ही प्रतीक हैं. भारत के लिए यह एक बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
अनुपम खेर ने लिखा,’ डॉक्टर कलाम आपकी बुद्धिमता, आपके प्रेरणादायी जिदंगी, आपकी उदारता, आपकी देशभक्ति और आपकी शिक्षा के लिए धन्यवाद.’