बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ही आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आयेंगे. फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई है. ‘सुल्तान’ को लेकर खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आयेंगे. हाल ही में सलमान की रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ धमाकेदार कमाई कर रही है.
निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के बारे में सलमान ने खुलासा किया है कि फिल्म में दो अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. फिल्म खेल आधारित एक प्रेमकहानी है. एक अभिनेत्री कोई सीनियर एक्ट्रेस होगी और दूसरे किरदार के लिए किसी नये चेहरे को चुना जायेगा.
सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें कि ‘किक’ के बाद सलमान की यह दूसरी फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
सलमान जल्द ही फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आयेंगे. फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म में सलमान की ‘प्रेम’ वाली छवि भी देखने को मिल सकती है.
‘सुल्तान’ के लिए दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नाडीज के अलावा कई अभिनेत्रियां का नाम सामने आ रहा है लेकिन किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान अपनी इस फिल्म में किस अभिनेत्री को मौका देंगे.