20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मसान” में नीरज घैवान की सोच के अनुरुप काम किया: विकी कौशल

नयी दिल्ली : समीक्षकों से प्रशंसित नीरज घैवान की हालिया रिलीज फिल्म ‘मसान’ से पर्दापण करने वाले विकी कौशल को नई प्रतिभा माना जा रहा है लेकिन पंजाब के रहने वाले अभिनेता के लिए खुद को बनारस के एक नौजवान में तब्दील करना चुनौतीपूर्ण था. विकी ने फिल्म में दीपक नाम के 24 साल के […]

नयी दिल्ली : समीक्षकों से प्रशंसित नीरज घैवान की हालिया रिलीज फिल्म ‘मसान’ से पर्दापण करने वाले विकी कौशल को नई प्रतिभा माना जा रहा है लेकिन पंजाब के रहने वाले अभिनेता के लिए खुद को बनारस के एक नौजवान में तब्दील करना चुनौतीपूर्ण था.

विकी ने फिल्म में दीपक नाम के 24 साल के एक सिविल इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका निभायी है जो डोम जाति का है. दीपक को उंची जाति की एक लडकी से प्यार हो जाता है. उन्होंने ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी के सिलसिले में इसके निर्देशक के साथ समय बिताया.

विकी ने कहा,’ जब मुझे यह किरदार मिला तो मैं कई दिन तक नीरज के साथ बैठा और उनकी बातें सुनी क्योंकि वह पहले दिन से इसकी कहानी के साथ जी रहे थे. मैं किरदार को लेकर उनकी सोच जानना चाहता था. मैंने उनसे कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश से नहीं हूं. मैं ‘मसान’ की जगह से नहीं हूं और मुझे किरदार को जानने के लिए वहां काफी समय गुजारना होगा.’

वह उन लोगों को समझने के लिए बनारस के मणिकर्णिका घाट पर भी रहे जिनकी जिंदगी शवों को जलाने के ईद गिर्द घूमती है. विकी ने कहा, ‘मैं शूटिंग शुरु होने से एक महीने पहले बनारस गया और वहां एक हफ्ते रहा और मणिकर्णिका घाट पर कुछ दिन गुजारे. मैंने स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया, उनकी भाषा और मानसिकता को जानने की कोशिश की.’

उनके के लिए एक नई जीवन की आकांक्षाओं और मौतों से घिरे वर्तमान के बीच के अंतर को सामने लाना आसान नहीं था और वह हर दिन की शूटिंग के लिए नीरज के आश्वासन का इंतजार करते थे.

उन्होंने कहा,’ कुछ स्थानीय लोग मेरे सामने खुल गए थे, कुछ नहीं खुले थे. वहां एक बच्चा पांचवीं या छठी क्लास में स्कूल छोड देता है और कारोबार में लग जाता है. और मुझे ऐसा किरदार निभाना था जो सिविल इंजीनियरिंग की पढाई के बावजूद पूरी निष्ठा से शवों को जलाने का काम करता है.’

अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में अपना किरदार निभाने के दौरान बार बार नीरज से पूछते थे कि क्या वह सही दिशा में हैं. विकी अब ‘जुबान’ फिल्म में नजर आयेंगे. ‘द लंचबॉक्स’ फिल्म के निर्माता फिल्म बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें