अमिताभ बॉलीवुड के एकमात्र सेलीब्रिटी जिन्हें फॉलो करते थे डॉक्टर कलाम
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद लगातार देश की कई नामचीन हस्तियां ट्विटर पर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहीं हैं. डॉक्टर कलाम खुद भी ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय रहते थे. वे अपने ट्विटर अकाउंट से केवल 38 लोगों को फॉलो करते थे जिनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. डॉक्टर […]
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद लगातार देश की कई नामचीन हस्तियां ट्विटर पर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहीं हैं. डॉक्टर कलाम खुद भी ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय रहते थे. वे अपने ट्विटर अकाउंट से केवल 38 लोगों को फॉलो करते थे जिनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल थे.
डॉक्टर कलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई वैज्ञानिक संस्थान के अलावा क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण जैसी कई हस्तियों को फॉलो करते थे. अमिताभ बच्चन ही एकमात्र बॉलीवुड सेलीब्रिटी हैं जिन्हें डॉक्टर कलाम फॉलो किया करते थे.
बिग बी ने भी डॉक्टर कलाम को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा,’ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति का कल अचानक निधन हो गया…वह शिलांग में आईआईएम में एक व्याख्यान दे रहे थे और गिर पडे. एक विशाल हस्ती का अचानक चले जाना…’
72 वर्षीय बच्चन ने कहा कि कलाम ने विज्ञान, मिसाइल तकनीक और अंतरिक्ष अनुसंधान सुविधाओं में भारत को विश्व मानचित्र पर खडा किया. उन्होंने लिखा है,’ एक सरल इंसान, बच्चों जैसे व्यवहार वाले, व्यवहारिक, ख्याल रखने वाले और सबके चहेते…उनके साथ संपर्क की एक मात्र उपलब्धि….अगले राष्ट्रपति के रुप में उनके नाम की घोषणा से पहले टेलीफोन पर बातचीत…..भारत शोक में है.’