”दिलवाले” में कैमियो रोल नहीं : अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में कैमियो रोल निभाने वाली खबरों का खंडन किया है. उनका क‍हना है कि वो इस फिल्‍म में अतिथि की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. उनका कहना है कि,’ यह सच नहीं है. य‍ह सिर्फ एक अफवाह है. मैं अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 3:25 PM

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में कैमियो रोल निभाने वाली खबरों का खंडन किया है. उनका क‍हना है कि वो इस फिल्‍म में अतिथि की भूमिका नहीं निभा रहे हैं.

उनका कहना है कि,’ यह सच नहीं है. य‍ह सिर्फ एक अफवाह है. मैं अपनी आगामी फिल्‍म ‘शिवाय’ के लिए लोकेशन देखने बुल्‍गारिया गया था. ‘दिलवाले’ की टीम से मिलना एक इत्‍तेफाक था. वहां वे शूटिंग कर रहे थे तो उनसे मुलाकात हुई.’

‘दिलवाले’ में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्‍य भूमिका में हैं. शाहरुख-काजोल लंबे अर्से बाद एकसाथ वापसी कर रहे हैं. दोनों आखिरी बार फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आये थे. दर्शक भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

अजय जल्‍द ही फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म पारिवारिक कहानी पर आधारित है. फिल्‍म में अजय गंभीर किरदार में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं जो एक महिला पुलिस ऑफिस का किरदार निभाती नजर आयेंगी. फिल्‍म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version