Loading election data...

”हनुमान” के जैसे थे एमएस विश्वनाथन : रजनीकांत

चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दक्षिण भारतीय संगीतकार एम एस विश्वनाथन की सराहना की है और कहा है कि एक व्यक्ति के रुप में उन्होंने हनुमान के जैसे लोगों की मदद की और गिलहरी के जैसा सामान्य जीवन व्यतीत किया. महाकाव्य रामायण का हवाला देते हुये उन्होंने कहा,’ एमएसवी ने अपने जीवन में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 5:08 PM

चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दक्षिण भारतीय संगीतकार एम एस विश्वनाथन की सराहना की है और कहा है कि एक व्यक्ति के रुप में उन्होंने हनुमान के जैसे लोगों की मदद की और गिलहरी के जैसा सामान्य जीवन व्यतीत किया.

महाकाव्य रामायण का हवाला देते हुये उन्होंने कहा,’ एमएसवी ने अपने जीवन में कई लोगों की उस तरह मदद की जिस तरह से हनुमान ने भगवान राम की उनके कामों में मदद की थी. उन्होंने हनुमान के जैसा मदद किया था. हालांकि, उन्होंने एक गिलहरी जैसा सामान्य जीवन व्यक्ति किया.’

रजनीकांत ने विश्वनाथन की सराहना करते हुये उन्हें एक महान संगीत मर्मज्ञ, संगीत का एक संत और संगीत का भगवान करार दिय. उन्होंने कहा कि एमएसवी की प्रतिभा ईश्वरीय वरदान थी.

1000 से अधिक फिल्मों के लिए धुन तैयार करने वाले एम एस विश्वनाथन की लंबी बीमारी के बाद इस महीने के शुरुआत में निधन हो गया था.

Next Article

Exit mobile version