2014 में 102 साल के हो जाएंगे अमिताभ

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आझ 71वां जन्मदिन है, पर वो अगले साल 102 साल के हो जाएंगे. दरअसल वो उमेश मेहरा की आने वाली फिल्म 102 नॉकआउट में 102 साल के ऐसे शख्स का रोल करेंगे जो फैसला करता है कि वह दुनिया में सबसे लंबे समय जीने का रेकॉर्ड बनाएगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 7:08 AM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आझ 71वां जन्मदिन है, पर वो अगले साल 102 साल के हो जाएंगे. दरअसल वो उमेश मेहरा की आने वाली फिल्म 102 नॉकआउट में 102 साल के ऐसे शख्स का रोल करेंगे जो फैसला करता है कि वह दुनिया में सबसे लंबे समय जीने का रेकॉर्ड बनाएगा. इसके लिए उसे 17 साल और जीना है. उम्र बढ़ाने के लिए वह दुनिया के प्रति रुचि, सेंस ऑफ वंडर और खुशी को कायम रखने की कोशिश करता है.

इस फिल्म को भूषण कुमार बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म कॉमेडी होगी लेकिन इसमें इमोशन भी भरपूर होगा.उनके इस जज्बे से उनके आसपास सभी को जिंदगी जीने की प्रेरणा मिलती है. उनसे इंस्पायर होने वालों में उनका 72 साल का बेटा भी है. यह रोल परेश रावल कर रहे हैं. जाहिर है इस रोल के लिए अमिताभ से बेहतर कौन हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version