बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर बुल्गारिया में हैं. हाल ही में शाहरुख ने सोशल साइट ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर आपको ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ फिल्म की याद आ जायेगी.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस तस्वीर में शाहरुख एकबार फिर हैट में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर दर्शकों के दिमाग में जरूर ‘तुझे देखा जो ये जाना सनम…’ गाना घूम सकता है.
शाहरुख ने लिखा,’ मुझे इस दृश्य की शूटिंग के लिए एक हैट और काजोल को मलमल का कपड़ा दिया गया. इस कमाल के शूट के लिए रोहित और टीम को धन्यवाद. देखते हैं, क्या जादू बरकरार रहेगा.’ शाहरुख और काजोल को एकसाथ देखने के लिए दर्शक भी खासा इंतजार कर रहे हैं.
Got myself a hat & Kajol a malmal (cloth) to thank Rohit & Team for an awesome shoot & checked if the magic continues pic.twitter.com/aAKuHgSjdJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 29, 2015
शाहरुख-काजोल अभी तक ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’, ‘करण-अर्जुन’ और ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ जैसे हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोबारा इस जोड़ी को साथ देखना शानदार होगा. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.