लॉस एंजिल्स : बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने उनके पीरियड ड्रामा ‘बाजीराव मस्तानी’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘दिलवाले’ के एक ही समय क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने को लेकर अपनी नाखुशी जतायी है. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं.
संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘बाजीराव मस्तानी’ का 18 दिसंबर को रोहित शेट्टी की पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘दिलवाले’ से प्रतिस्पर्द्धा होगी. ‘बाजीराव मस्तानी’ मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रेम कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह बाजीराव राव प्रथम के किरदार में हैं जबकि प्रियंका उनकी पहली पत्नी की भूमिका में हैं. उनकी दूसरी पत्नी की भूमिका में दीपिका पादुकोण हैं.
‘दिलवाले’ से टकराव टालने के लिए फिल्म के रिलीज की तारीख बदल देने के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, यह मेरे हाथ में नहीं है.’ ‘दिलवाले’ में सुनहरे पर्दे की हिट जोडी शाहरुख खान और काजोल 2010 की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के बाद बडे पर्दे पर एक बार फिर साथ नजर आयेंगे. फिल्म मं वरुण धवन, कृति शैनन भी हैं और उसे पहले ही 2015 के बडे रिलीजों में एक माना गया है.
दर्शकों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा कि क्रिसमस के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होगी. शाहरुख-काजोल की वापसी को लेकर जहां दर्शक खासा खुश हैं वहीं भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बाजीराव मस्तानी’ के टीजर ने दर्शकों के अंदर उत्सुकता पैदा की है.