26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”SILSILA” के 34 वर्ष पूरे, भावुक हुए बिग बी

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की वर्ष 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ को रिलीज हुए 34 वर्ष हो गये हैं. फिल्‍म में जया बच्चन और रेखा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थीं. फिल्‍म के साथ-साथ इस फिल्‍म के गाने भी दर्शकों को खासा पसंद आये थे. 72 वर्षीय बच्चन ने कहा है […]

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की वर्ष 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ को रिलीज हुए 34 वर्ष हो गये हैं. फिल्‍म में जया बच्चन और रेखा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थीं. फिल्‍म के साथ-साथ इस फिल्‍म के गाने भी दर्शकों को खासा पसंद आये थे.

72 वर्षीय बच्चन ने कहा है कि उनके पास यश चोपडा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बताने के लिए शब्द नहीं हैं. आपको बता दें कि रेखा के साथ अमिताभ बच्चन की यह आखिरी फिल्म थी.

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है,’ सिलसिला, खुद्दार के 34 वर्ष…..और इतनी जुडी यादें इतनी ज्यादा हैं कि इसके बारे में बताने या लिखने के लिए बहुत ज्यादा जगह चाहिए होगी…लेकिन ऐसा एक दिन करना ही होगा…यहां नहीं तो कहीं हो..करना ही होगा…’

चोपडा ने एक बार साझा किया कि वह बच्चन के साथ परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को रखना चाहते थे लेकिन जब उन्होंने बच्चन से संपर्क किया तो उन्होंने दोनों भूमिकाओं के लिए जया और रेखा को चुना.

बिग बी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. फिल्‍म में जॉन अब्राहम ने कैमियो भूमिका निभाई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अमिताभ ने एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें