24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”लैक्मे फैशन वीक” के ग्रैंड फिनाले में शोस्टॉपर होंगी करीना कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लैक्मे फैशन वीक विंटर..फेस्टिव 2015 के ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर होंगी. करीना फैशन वीक में डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर चलेंगी.लैक्मे फैशन वीक विंटर..फेस्टिव 2015 यहां 26 से 30 अगस्त के बीच आयोजित होगा. अभिनेत्री इससे पहले भी कई बार लैक्मे ग्रैंड फिनाले की शोस्टॉपर […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लैक्मे फैशन वीक विंटर..फेस्टिव 2015 के ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर होंगी. करीना फैशन वीक में डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर चलेंगी.लैक्मे फैशन वीक विंटर..फेस्टिव 2015 यहां 26 से 30 अगस्त के बीच आयोजित होगा.

अभिनेत्री इससे पहले भी कई बार लैक्मे ग्रैंड फिनाले की शोस्टॉपर रही हैं. करीना ने इसे लेकर कहा, ‘ मैं फिनाले का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि गौरव जो कपडे डिजाइन करते हैं, उनमें गजब का जादू होता है.’
गौरव ने यहां एक बयान में कहा, ‘ मैं लैक्मे फैशन वीक में ग्रैंड फिनाले डिजाइनर के तौर पर पहली बार हिस्सा लूंगा और मेरे लिए खूबसरती की छटा बिखेरने के लिए करीना से बेहतर कोई नहीं हो सकता था.’ करीना और गौरव लैक्मे ग्रैंड फिनाले में पहली बार साथ काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें